उज्जैन , जनवरी 08 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश आज नई ऊर्जा, नए जोश और नए संकल्पों के साथ देश के अग्रणी राज्यों में अपनी अलग पहचान बना रहा है। इस आयोजन में शामिल युवा केवल सहभागी नहीं, बल्कि भविष्य के मध्यप्रदेश के सशक्त साझेदार हैं।
सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव का वर्चुअली शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज दुनिया का सबसे युवा देश होने के साथ ही सबसे तेजी से प्रगति करने वाली अर्थव्यवस्था बन रहा है। इस राष्ट्रीय विकास यात्रा में मध्यप्रदेश भी कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है और इसमें युवाओं की निर्णायक भूमिका है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश को नई शिक्षा नीति मिली, जिसकी प्रतीक्षा दशकों से थी। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने इसे पूरी सक्रियता से लागू किया। वर्ष 2020 से लागू नई शिक्षा नीति के चलते प्रदेश में कौशल विकास, स्टार्टअप, स्वरोजगार और नवाचार को व्यापक प्रोत्साहन मिला है।
उन्होंने बताया कि उद्योग और रोजगार वर्ष के अंतर्गत इस वर्ष लगभग 8.30 लाख करोड़ रुपये के भूमि-पूजन और लोकार्पण किए गए हैं, जिससे युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि के बाद टेक्सटाइल उद्योग सर्वाधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र है। कपास से लेकर धागा, कपड़ा और रेडीमेड गारमेंट्स तक का संपूर्ण उत्पादन तंत्र मध्यप्रदेश में विकसित किया जा रहा है, जिससे किसानों, कारीगरों और उद्योग जगत को लाभ मिलेगा तथा प्रदेश के उत्पाद देश-विदेश तक पहुंच सकेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाना है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है। उन्होंने विश्वविद्यालयों से उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप पाठ्यक्रम तैयार करने का आग्रह किया, ताकि छात्रों को शिक्षा के साथ रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।
राज्य स्तरीय युवा उत्सव 'अभ्युदय' के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार ने शिक्षा जगत के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं और भविष्य का विजन प्रस्तुत किया। उन्होंने विश्वविद्यालयों के बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाने और शिक्षा प्रणाली में किए गए ऐतिहासिक सुधारों की जानकारी साझा की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित