समस्तीपुर , नवंबर 28 -- बिहार में समस्तीपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा कि युवा महोत्सव के जरिये युवाओं को छह विधाओ में अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।
समस्तीपुर शहर के बारह पत्थर स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर सभागार में कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय युवा महोत्सव आज शुरू हुआ।
महोत्सव का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी श्री कुशवाहा ने कहा कि इस महोत्सव में युवाओं को छह विधाओ में अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां से चयनित युवा कलाकारों को प्रमंडल एवं राज्य स्तर पर होने वाले युवा महोत्सव में भेजा जायेगा।
श्री कुशवाहा ने कहा कि ऐसे महोत्सव के आयोजन से युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है। इसके साथ ही राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी उनके प्रतिभाओं को विशेष पहचान मिलती है। उन्होंने कहा कि युवा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित युवा महोत्सव एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने के साथ- साथ उन्हें नौकरी में भी सहायता मिलेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित