दंतेवाड़ा, अक्टूबर 08 -- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक पुलिस उपनिरीक्षक की पुत्री द्वारा दो वर्ष पूर्व इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए स्टंट वीडियो के आधार पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को उसके वाहन का चालान काटा है। यह कार्रवाई दंतेवाड़ा और बारसूर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

मामला स्कार्पियो वाहन का है, जिस पर एक युवती द्वारा स्टंट करते हुए वीडियो दो साल पहले इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था। पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए यातायात पुलिस को वाहन का पता लगाकर कार्रवाई के निर्देश दिए।

दंतेवाड़ा यातायात प्रभारी प्रहलाद साहू की टीम ने वाहन का पता लगाया और बारसूर पुलिस के सहयोग से वाहन मालिक से वाहन को कब्जे में लेकर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 130(1)/177 के तहत 2,300 रुपये का जुर्माना लगाया। युवती को थाना बारसूर बुलाकर समझाइश दी गई कि भविष्य में इस प्रकार की स्टंट बाजी ना करें।

पुलिस ने आम जनता और युवाओं से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। हालांकि, इस कार्रवाई पर सवाल भी उठ रहे हैं कि जब वीडियो दो साल पुराना है, तो पुलिस को अचानक कार्रवाई करने की याद क्यों आई। पुलिस का कहना है कि स्टंट बाजी से होने वाले खतरों को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित