बैतूल , दिसंबर 16 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक अंतर्गत देशावाड़ी गांव में एक 22 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सोनाली चौरे ने 13 दिसंबर को अपने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने युवती को गंभीर हालत में पाढर स्थित मिशनरी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा था। हालांकि हालत में सुधार नहीं होने पर सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू करते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है। मृतका का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित