भिण्ड , दिसंबर 19 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के लहार अनुभाग अंतर्गत दबोह थाना पुलिस ने रायपुरा गांव में हुए युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

जानकारी के अनुसार रायपुरा नंबर-2 निवासी रुद्रप्रताप जाटव की नहर की पट्टी को लेकर हुए विवाद में लाठी और सरिया से हमला कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में रुद्रप्रताप के मामा तुलाराम जाटव भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

घटना के बाद दबोह थाना पुलिस ने रणवीर कौरव, प्रहलाद कौरव, कुंअर सिंह कौरव, आशू और राज कौरव के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले रणवीर सिंह कौरव और प्रहलाद सिंह कौरव को गिरफ्तार किया था।

मुखबिर की सूचना पर दबोह थाना पुलिस ने गुरुवार देर शाम घेराबंदी कर फरार चल रहे आरोपी कुंअर सिंह कौरव और राजीव कौरव को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि शेष फरार आरोपी की तलाश लगातार जारी है और उसे भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित