जशपुर , दिसंबर 15 -- छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले कुनकुरी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग छात्रा को सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती का झांसा देकर भगाने और दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर लेकर जेल भेजा गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय से सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता की मां ने 13 दिसंबर को थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी घर के पास आग ताप रही थी लेकिन नौ बजे तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला कि एक शख्स मोटरसाइकिल लेकर आया था और लड़की उसके साथ चली गई थी। इस पर थाना कुनकुरी में गुमशुदा व्यक्ति के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गहन जांच के बाद आरोपी की पहचान विक्की राम चौहान के रूप में हुई, जो पड़ोसी थाना कांसाबेल क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस टीम ने आरोपी के घर पर छापा मारा और वहां से नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी से उसकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। गत 12 दिसंबर की शाम को आरोपी ने उसे घर के पास से मोटरसाइकिल पर घुमाने ले जाने का बहाना बनाया और एक सुनसान जगह ले जाकर शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे अपने गांव ले गया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया और आरोपी से अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिला पुलिस महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है। ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। इस मामले में थाना प्रभारी कुनकुरी सहित पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित