धमतरी, अक्टूबर 22 -- )छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के करेली चौकी क्षेत्र के ग्राम हरदी में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार मृतक हिम्मत यादव (22 वर्ष) और उसकी पत्नी लक्ष्मी यादव (20-21 वर्ष) का विवाह लगभग एक वर्ष पूर्व हुआ था। घटना से कुछ समय पहले युवक ने अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर लिखा था ।

"मैं हिम्मत यादव, पत्नी लक्ष्मी यादव को जान से मार दिया हूं। कारण कुछ नहीं, बस उसकी मां-बाप की वजह से। अब मैं फांसी लगा रहा हूं।"इसके कुछ ही देर बाद युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर फांसी लगा ली।

घटना की सूचना मिलते ही करेली चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस आगे की विवेचना में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित