श्रीगंगानगर , अक्टूबर 24 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर में शुक्रवार छात्र नेताओं, कई युवाओं और युवतियों ने पुलिस के एक अधिकारी द्वारा कथित रूप से एक युवक को थप्पड़ मारने की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष करण सहारण और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के जिलाध्यक्ष ईशानवीरसिंह मान सहित कई अन्य छात्र संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए। छात्र नेताओं ने मांग की कि थप्पड़ मारने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वह पीड़ित युवक से माफी भी मांगे।

प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालस के द्वार पर धरना दिया। धरना स्थल पर हुई सभा को कई छात्र नेताओं ने संबोधित किया। बाद में एक शिष्टमंडल की वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वार्ता हुई। वार्ता में छात्र नेताओं को पूरे मामले की जांच कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित