अलवर , अक्टूबर 30 -- राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र में मांचा गांव में बुधवार रात समय दीन उर्फ बिल्ला (29) की हत्या कर दी गयी। इस मामले में मृतक के भाई ने सरपंच सहित 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि समय दीन बुधवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे बिलासपुर से अपनी मोटरसाइकिल पर गांव लौट रहा था, तभी गांव चामरोदा और मांचा के बीच रास्ते में आरोपियों ने उसे रोक लिया और लाठी, डंडे, लोहे की छड़ से उसकी पिटाई की। बाद में वे उसे किशनगढ़बास सरकारी अस्पताल के द्वार के पास मरा हुआ समझकर फेंक गये।
परिजनों के मुताबिक, जब वे मौके पर पहुंचे तो समय दीन गंभीर अवस्था में था। उसे किशनगढ़बास अस्पताल से अलवर भेज दिया, जहां इलाज के दौरान उसने आज तड़के दम तोड़ दिया।
मृतक ने मरने से पहले अपने परिजनों को पूरी वारदात बताते हुए सभी आरोपियों के नाम बताये थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित