भरतपुर , दिसम्बर 31 -- राजस्थान में धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक की पत्नी के प्रेमी को गिरफ्तार किया है जबकि पत्नी फरार है।
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बुधवार को बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि 21 वर्षीय शाहरूख खान और मृतक की पत्नी रजनी (32) करीब छह महीने से रविकान्त की हत्या की साजिश रच रहे थे।
उन्होंने बताया कि रजनी और शाहरुख ने 27 दिसम्बर को रविकांत को शेरगढ़ किले पर ले जाकर शराब पिलाई। इसके बाद उसकी पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या कर दी और शव गहरे नाले में फेंक दिया।
श्री सांगवान ने बताया कि जब लापता रविकांत की तलाश की जा रही थी तो 29 दिसम्बर को रजनी ने परिजनों से कहा कि उस पर पति की आत्मा आई है। इसके बाद वह उन्हें शेरगढ़ किले के पास ले गई। वहां परिजनों को रजनी की खून से सनी चुनरी और खून से सना एक पत्थर मिला। परिजनों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने किले की चारदीवारी के बाहर तलाशी ली तो पुलिस को रविकांत का शव भी खाई के गड्ढे में मिल गया। फिलहाल मृतक की पत्नी फरार बताई गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित