जयपुर , नवम्बर 13 -- राजस्थान में अलवर जिले के बगड़ तिराया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक का अपहरण करके उसे बंधक बनाकर 25 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों ने आठ नवम्बर को एक युवक का अपहरण कर लिया और उसे एक कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने का भय दिखाकर उसके परिजनों से 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु की।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जितेंद्र निवासी सोरू, जिला कासगंज, उत्तर प्रदेश, मोहम्मद मेव (65) निवासी पाकरपुर खोहरी, थाना नगीना, जिला नूंह मेवात हरियाणा और जाकिर हुसैन (60) निवासी बेसी थाना नूंह जिला नूंह मेवात हरियाणा शामिल हैं।

पुलिस इन आरोपियों से आगे पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित