नयी दिल्ली , अक्टूबर 22 -- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को तीनों सेनाओं के बीच एकजुटता और तालमेल का बेहतरीन उदाहरण बताते हुए कहा है कि इसने युद्ध के बदलते स्वरूप की चुनौतियों से निपटने के लिए समन्वित रणनीतियों के महत्व पर बल दिया है। श्री सिंह ने बुधवार को यहां लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला (सेवानिवृत्त) की पुस्तक 'सिविल-मिलिट्री फ्यूजन एज़ अ मेट्रिक ऑफ़ नेशनल पावर एंड कॉम्प्रिहेंसिव सिक्योरिटी' का विमोचन करने के बाद कहा , " ऑपरेशन सिंदूर तीनों सेनाओं के बीच असाधारण एकजुटता और एकीकरण का साक्षी बना और इसने बदलती विश्व व्यवस्था तथा युद्ध के विकसित होते तरीकों से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए समन्वित, अनुकूल और त्वरित रक्षा कार्रवाई रणनीति तैयार करने के सरकार के संकल्प की पुष्टि की है। " रक्षा मंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि आज के समय में पारंपरिक रक्षा दृष्टिकोण पर्याप्त नहीं रहा क्योंकि युद्ध केवल सीमाओं पर ही नहीं लड़े जाते, बल्कि ये मिश्रित और विषम रूप ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ देश की रणनीतिक स्वायत्तता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भविष्य के सशस्त्र बलों को ध्यान में रखकर कई साहसिक और निर्णायक सुधार किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित