नयी दिल्ली , नवम्बर 12 -- भारतीय वायुसेना ने पश्चिमी सेक्टर में दो सप्ताह तक चले युद्धाभ्यास 'महागजराज-25' में अपनी संचालन कुशलता और सेना तथा नौसेना के साथ संयुक्त तैयारी का शानदार प्रदर्शन किया है। वायु सेना ने युद्धाभ्यास के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद बुधवार को जारी एक वक्तव्य में कहा कि इसका उद्देश्य वायुसेना की बहु-क्षेत्रीय युद्ध तैयारी और समन्वित अभियान क्षमता को परखना था।
अभ्यास के दौरान वायुसेना ने अपने कौशल से यह साबित किया कि वह हवाई अभियानों से लेकर समुद्र और जमीन पर हर प्रकार के अभियान को दक्षता और तत्परता के साथ अंजाम दे सकती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित