संगरूर , अक्टूबर 13 -- पंजाब यूथ कांग्रेस ने सोमवार को राज्य के संगरूर जिले में एक नयी पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य जिले के उत्साही युवाओं को संगठन से जोड़ना और उन्हें गांवों और वार्ड स्तर पर नेतृत्व की ज़िम्मेदारी देना है।
पंजाब यूथ कांग्रेस के राज्य सचिव और संगरूर के प्रभारी अंगद दत्ता ने कहा कि अब समय आ गया है कि पंजाब का युवा खुद अपने भविष्य की दिशा तय करे।
उन्होंने कहा, "जो भी युवा हमारे साथ जुड़ेगा, उसे अपने गांव या वार्ड का प्रधान बनाया जायेगा, ताकि वह अपने इलाके की समस्याओं को उठा सके और संगठन को मज़बूत करे।"उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को वोट चोरी, नशे और बेरोज़गारी जैसी समस्याओं के खिलाफ़ एकजुट करना है।
श्री दत्ता ने कहा, "पंजाब को जागरूक और सक्रिय युवा शक्ति की ज़रूरत है। यूथ कांग्रेस वह मंच है, जहां युवा अपनी आवाज़ उठा सकते हैं, समाज की सेवा कर सकते हैं और सच्चा नेतृत्व सीख सकते है। "उन्होंने बताया कि यूथ कांग्रेस संगरूर की टीम द्वारा सुनाम, धूरी, लहरा, दिरबा और संगरूर हलकों में लगातार बैठकें की जा रही हैं, ताकि ज़मीनी स्तर पर सक्रिय युवाओं की पहचान की जा सके। हर युवा को जिला नेतृत्व के साथ मिलकर काम करने का मौका दिया जायेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित