नॉर्थम्प्टन , अक्टूबर 02 -- नॉर्थेम्प्टनशायर ने अगले सत्र के लिए भारतीय लेगस्पिनर युजवेंद्र चहल और ऑस्ट्रेलियाई सीमर हैरी कॉन्वे को ओवरसीज खिलाड़ी के रूप में अपनी शामिल करने का निर्णय लिया है।

कॉन्वे ने इस साल पहले चार चैंपियनशिप मैचों में 20 विकेट लिए थे। 33 वर्षीय कॉन्वे अप्रैल और मई में लगभग सात मैचों के लिए उपलब्ध रह सकते हैं।

वहीं चहल लगातार तीसरे सीजन नॉर्थेम्प्टनशायर के खेलेंगे। वे सीजन के दूसरे हिस्से में काउंटी चैंपियनशिप और मेट्रो बैंक वनडे कप में खेलने के लिए टीम में शामिल होंगे। कुल मिलाकर उन्होंने इस क्लब के लिए 44 प्रथम श्रेणी विकेट और लिस्ट ए में सात विकेट लिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित