नयी दिल्ली , जनवरी 05 -- यामाहा मोटर की 70वीं वर्षगांठ के जश्न के तहत यामाहा मोटर इंडिया ने अपनी प्रमुख आर15 सीरीज पर 5,000 रुपये की विशेष छूट की घोषणा की है।
कंपनी ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह ऑफर 05 जनवरी से प्रभावी हो गया है। इसके तहत, यामाहा आर15 एस की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत अब 1,50,700 रुपये तय की गयी है। यामाहा आर15 वी4 की कीमत 1,66,200 रुपये और आर15 एम की कीमत 1,81,100 रुपये हो गयी है।
कंपनी के अनुसार, रेस से प्रेरित डिजाइन, आधुनिक तकनीक और रोजमर्रा के उपयोग में सहज राइडिंग के चलते आर15 बाइक ने देश के युवाओं के बीच अपनी खास पहचान बनायी है। भारत में अब तक आर15 की 10 लाख से अधिक इकाइयों का निर्माण हो चुका है। यह उपलब्धि यामाहा की मजबूत उत्पादन क्षमता के साथ-साथ भारतीय मोटरसाइकिल संस्कृति से उसके गहरे जुड़ाव को भी दर्शाती है। आर15 यामाहा के लिए एक अहम मील का पत्थर मानी जाती है।
यामाहा आर15 में कंपनी का आधुनिक 155सीसी लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जिसे यामाहा की विशेष डायसिल सिलेंडर तकनीक और डेल्टाबॉक्स फ्रेम के साथ जोड़ा गया है। यह संयोजन बाइक को तेज रफ्तार और बेहतरीन हैंडलिंग में अपने सेगमेंट में नया मानक स्थापित करने में मदद करता है।
उसने बताया कि आर15 अपने वर्ग में अग्रणी परफॉर्मेंस देने के साथ कई उन्नत फीचरों से भी लैस है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, असिस्ट और स्लिपर क्लच, चुनिंदा वेरिएंट्स में क्विक शिफ्टर, अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और लिंक्ड-टाइप मोनोक्रॉस सस्पेंशन शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित