पन्ना , नवम्बर 19 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज पन्ना जिले की पवई विधानसभा के शाहनगर में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
डॉ यादव दोपहर को यहां आएंगे और कार्यक्रम स्थल खेल परिसर आमा में हितग्राही सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल होकर विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5 बजे हेलिकॉप्टर द्वारा शाहनगर हेलीपैड से खजुराहो विमानतल रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में 82.62 करोड़ के कुल 14 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा। लोक निर्माण विभाग के एक कार्य के लोकार्पण सहित मुख्यमंत्री 13 विकास कार्योें का भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग के एक विकास कार्य का भूमिपूजन भी होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित