नयी दिल्ली , अक्टूबर 16 -- पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने जी20 के पर्यावरण मंत्रियों की दक्षिण अफ्रीका की राजधानी केपटाउन में आयोजित बैठक में सभी देशों से एकजुटता के साथ समान अवसरों के लिए काम करने का आह्वान किया है।
श्री यादव ने बुधवार को जी-20 पर्यावरण मंत्रियों की बैठक में 'एकजुटता, समानता और स्थिरता' विषय पर बोलते हुए इस आयोजन के लिए दक्षिण अफ्रीका का आभार जताया और सभी देशों से ऐसी दुनिया के निर्माण के लिए काम करने का आह्वान किया जहां समान उद्देश्य और संसाधनों में समान अवसरों के साथ पृथ्वी के लिए मिलकर काम करने में सबका विश्वास हो।
उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि पेरिस समझौते के 10 वर्ष पूरे होने पर सभी देश अपना निर्धारित योगदान निर्धारित करने के लिए काम करने के वास्ते एक साथ आगे आए हैं। उनका कहना था कि कई मामलों में भारत ने निर्धारित समय-सीमा से पहले ही लक्ष्यों को प्राप्त करना शुरू कर दिया है। उन्होंने आग्रह किया कि जी-20 को महत्वाकांक्षा और कार्यान्वयन के बीच एक सेतु के रूप में काम करते हुए यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रत्येक राष्ट्र के योगदान का सम्मान हो और प्रत्येक राष्ट्र की क्षमता में वृद्धि हो।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित