अलवर , नवम्बर 15 -- केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने राजस्थान में खैरथल में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कुश्ती अकादमी स्थापित किए जाने की घोषणा की है।
श्री यादव शनिवार को राजस्थान में खैरथल-तिजारा जिले के खेल परिदृश्य को नई दिशा देने वाली यह घोषणा अलवर सांसद खेल उत्सव 2.0 के फाइनल्स के दौरान की।
देर शाम हुए कार्यक्रम में श्री यादव ने कहा कि यह अकादमी क्षेत्र के उभरते पहलवानों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण, आधुनिक तकनीक, फिटनेस संसाधन और अनुभवी प्रशिक्षकों की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इससे खैरथल और आसपास के क्षेत्रों के खिलाड़ियों को बेहतर मंच मिलेगा और वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित इस कुश्ती अकादमी के खुलने से न सिर्फ खेल प्रतिभाओं को मौका मिलेगा, बल्कि खैरथल जिले को खेल केंद्र के रूप में पहचान भी मिलेगी। इस घोषणा को स्थानीय खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने उत्साह के साथ स्वागत किया। यह कदम जिले में खेलों को बढ़ावा देने, ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने और खेल संरचना को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित