भोपाल , अक्टूबर 25 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में उपचाररत कार्बाइड गन प्रभावित बच्चों का हालचाल जानते हुए चिकित्सकों को उनके उचित उपचार के निर्देश दिए।

डॉ यादव कल शाम हमीदिया अस्पताल पहुंचे और नेत्र रोग वार्ड में भर्ती उन बच्चों सहित अन्य मरीजों से मुलाकात की, जिनकी आंखें कार्बाइड गन के कारण प्रभावित हुई हैं।

इस संदर्भ में उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि भोपाल के हमीदिया अस्पताल में नेत्र रोग वार्ड में भर्ती उन बच्चों सहित अन्य मरीजों से मुलाकात की, जो बीते दिनों कार्बाइड गन से घायल होने के बाद यहां उपचाररत हैं। गंभीर रूप से घायल तीन मरीजों का संपूर्ण उपचार शासन द्वारा कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित