भोपाल , नवंबर 10 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज रीवा से नई दिल्ली के लिए 72 सीटर हवाई सेवा का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे।

इस सेवा के बाद विंध्यवासियों को अब रीवा से सीधे नई दिल्ली जाने-आने की सुविधा उपलब्ध होगी। जल्द ही रीवा से इंदौर के लिए भी 72 सीटर हवाई सेवा शुरू की जाएगी। रीवा एयरपोर्ट के निर्माण के लिए हवाई पट्टी की 65 एकड़ भूमि के साथ 258 एकड़ अतिरिक्त भूमि का भी अर्जन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित