भोपाल , अक्टूबर 09 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज मुम्बई में आयोजित इंटरैक्टिव सेशन में निवेशकों से संवाद करेंगे।

इस दौरान डॉ यादव रिन्यूएबल एनर्जी उपकरण निर्माण सहित विभिन्न सेक्टर्स में निवेश पर चर्चा करेंगे। सेशन में मोहासा बाबई इंडस्ट्रियल जोन में निवेश पर भी संवाद होगा।

इस सत्र में मैक्सिको, सिंगापुर, कनाडा और इटली के कॉन्सुल जनरल शामिल होंगे। साथ ही हिंडाल्को, वेलस्पन, एलएंडटी, सन फार्मा, रिलायंस, गॉदरेज, अल्ट्राटेक, बजाज, आईपीसीए, रेमंड जैसे प्रमुख उद्योग समूहों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

इसके पहले डॉ यादव दोपहर को नागपुर भी जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित