भोपाल , अक्टूबर 23 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज राजधानी भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास में भाई दूज महोत्सव में शामिल होंगे।
इस समारोह में बड़ी संख्या में लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाएं उपस्थित रहेंगी।
इसके पहले डॉ यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण और सुभद्रा का रिश्ता भाई-बहन के प्रेम और संरक्षण की सबसे सुंदर मिसाल है। जिस तरह भगवान श्रीकृष्ण ने हर परिस्थिति में बहन सुभद्रा की सुरक्षा और सम्मान का ध्यान रखा, उसी भावना से हमारी सरकार भी प्रदेश की हर लाड़ली बहन के सुख, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए संकल्पित है। श्रीकृष्ण और सुभद्रा का संबंध इस बात की याद दिलाता है कि भाई का स्नेह केवल वचन निभाना ही नहीं, कर्म से निभाई जाने वाली जिम्मेदारी भी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित