, Oct. 15 -- भोपाल, 15 अक्टूबर (वाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ माेहन यादव आज निवाड़ी जिले के ओरछा में श्री रामराजा लोक के दूसरे चरण की आधारशिला रखेंगे।

डॉ यादव ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर कहा कि आज उन्हें ओरछा में श्री रामराजा लोक के द्वितीय चरण के निर्माण की आधारशिला रखने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इस अवसर पर 257.95 करोड़ की लागत के कार्यों का भूमिपूजन और 74.90 करोड़ की लागत के कार्यों का लोकार्पण भी होगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव श्री रामराजा सरकार के दर्शन करेंगे और जुझार सिंह महल का भ्रमण कर श्री रामराजा लोक फेस-1 के निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन करेंगे। इसके साथ ही वे श्री रामराजा वृद्धाश्रम में भोजन करेंगे।

इसके पहले वे सुबह राजधानी भोपाल में आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में "सड़क सुरक्षा उपायों के संबंध में कार्यशाला" में शामिल होंगे। ओरछा के कार्यक्रम के बाद वे सिंगरौली जिले के देवसर में स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित