भरतपुर , दिसम्बर 14 -- राजस्थान में राजस्थान रोडवेज की भरतपुर-मथुरा के बीच चलने वाली लोहागढ़ डिपो की बस में यात्री से गम्भीर रूप से मारपीट करके उसे घायल कर देने के आरोपी परिचालक नरेंद्र फौजदार को रविवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

रोडवेज सूत्रों ने बताया कि निलंबन काल में परिचालक का मुख्यालय झुंझुनू रहेगा। दो दिन पहले परिचालक ने एक यात्री से मारपीट की थी। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की कार्यकारी निदेशक डॉ. ज्योति चौहान ने इस मामले को गंभीर मानते हुए फौजदार को तुरंत निलम्बित करने के आदेश दिये।

सूत्रों ने बताया कि आदेश में बताया गया कि परिचालक नरेंद्र फौजदार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई आवश्यक है, इसलिए उसे तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित