नयी दिल्ली , नवंबर 14 -- वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में नयी पीढ़ी के सुधारों के बाद अक्टूबर में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 17.2 प्रतिशत बढ़कर 4,60,739 इकाई के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी।

यात्री वाहनों में कारों, उपयोगी वाहनों और वैन को शामिल किया जाता है। पिछले साल अक्टूबर में इनकी बिक्री 3,93,238 इकाई रही थी।

दुपहिया और तिपहिया की बिक्री ने भी नया रिकॉर्ड बनाया। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में तिपहिया की बिक्री में सालाना आधार पर 5.9 प्रतिशत और दुपहिया की बिक्री में 2.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कुल 81,288 तिपहिया और 22,10,727 दुपहिया वाहन बिके।

सियाम के निदेशक राजेश मेनन ने इन आंकड़ों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अक्टूबर में यात्री वाहनों, दुपहिया और तिपहिया की मासिक बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने कहा कि इस रिकॉर्ड बिक्री का मुख्य कारण त्योहारी मांग और जीएसटी की दरों में कटौती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित