सीहोर , दिसंबर 23 -- मध्यप्रदेश में सीहोर जिले के रेहटी थाना क्षेत्र में आज मंगलवार को हरदा से भोपाल जा रही चौहान ट्रेवल्स की एक यात्री बस सलकनपुर नहर तिराहे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस पुलिया की रेलिंग से टकराकर वहीं अटक गई, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस दुर्घटना में एक बाइक सवार सहित कुल 32 लोग घायल हो गए, जिनमें 16 घायलों को भोपाल रेफर किया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
एसडीओपी रवि शर्मा के अनुसार चौहान ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 04 पीए 2877 लगभग 45 यात्रियों को लेकर हरदा से भोपाल की ओर जा रही थी। दोपहर में जैसे ही बस सलकनपुर नहर तिराहे के पास पहुंची, चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। तेज रफ्तार के कारण बस सीधे नहर की पुलिया की रेलिंग से टकरा गई। गनीमत रही कि रेलिंग ने बस को रोक लिया, अन्यथा बस नहर में गिर सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के दौरान वहां से गुजर रहा एक बाइक सवार भी बस की चपेट में आकर घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने साहस दिखाते हुए बस के कांच तोड़कर और गेट के रास्ते यात्रियों को बाहर निकाला।
हादसे में घायल 32 यात्रियों में से कई को निजी वाहनों और एम्बुलेंस की मदद से रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इनमें से 16 यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें भोपाल रेफर किया गया, जहां दो घायलों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष घायलों का उपचार रेहटी अस्पताल में जारी है।
सूचना मिलते ही रेहटी थाना पुलिस और एसडीओपी रवि शर्मा मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को सड़क किनारे हटाकर यातायात सुचारू कराया गया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।
हादसे में भोपाल रेफर किए गए घायलों में हरिदास आ. जमना प्रसाद, रामप्रसाद, किरण आ. शैलेंद्र, माधव सिंह आ. रामसिंह, राकेश आ. रामस्वरूप, राधिका आ. राजकुमार, दीपिका/योगेश, उर्वशी, राज, रुपाली यादव, रोहन मेहरा, मोहन कुशवाह, विशाल, पवन, मोहन सेन और कुमकुम हेमराज शामिल हैं। वहीं योगेश आ. ओमप्रकाश, स्वाति आ. पवन, किरण वर्मा/राकेश वर्मा, आर्यन, रमेश कुशवाह, अंकित, रिश्हान, आयुषी, सईद, शाहीधनबीच, किरण सिंह भाटी, भंवर कुशवाह, राजू अरविंद, माया गौर, आयुषी आ. जयनारायण, करण कुशवाह/ओमप्रकाश, बलराम और करण सिंह का इलाज रेहटी अस्पताल में किया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित