शहडोल , जनवरी 02 -- मध्यप्रदेश में शहडोल जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र अंतर्गत धरी नंबर-2 के पास गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार शहडोल से रीवा जा रही एक यात्री बस ने शाम करीब 6 बजे बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सवार राजकिशोर कोल और सुजीत कोल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरा युवक रामसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को देवलौंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने यात्री बस को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित