रायपुर , दिसंबर 28 -- छत्तीसगढ़ में एक यात्री ट्रेन में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन और स्टाफ में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना टिटलागढ़-रायपुर यात्री ट्रेन से जुड़ी है। ट्रेन के रायपुर स्टेशन पहुंचने पर डिब्बे के भीतर युवक का शव नजर आने के बाद तत्काल रेलवे पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस ने किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से इनकार किया है। युवक की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है और आत्महत्या के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पहचान और परिस्थितियों की पुष्टि के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित