फिरोजाबाद , दिसंबर 04 -- हर वर्ष की बात इस वर्ष नवंबर माह यातायात माह के रूप में मनाया जाता है मगर यातायात माह कुछ लोगों को गहरे जख्म देकर गया जिसे वह परिवार कभी भुला नहीं पाएंगे जिन्होंने अपनों को खोया है। यातायात माह में तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई वहीं 515 लोग घायल हो गए।
नवंबर माह को पुलिस विभाग और एआरटीओ विभाग द्वारा संयुक्त रूप से यातायात माह एक नवंबर को शुरू किया गया और 30 नवंबर को यातायात माह का समापन भी हो गया इस माह में तीन दर्जन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि 515 लोग घायल हो गए जिन परिवारों के लोगों की क्षति हुई वह परिवार जीवन भर इस घटना को भूल नहीं पाएंगे वहीं कुछ लोगों के शव अज्ञात के रूप में पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल आए और 72 घंटे के बाद पोस्टमार्टम होने के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया मगर उन्हें अपनों का कंधा भी नसीब नहीं हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित