भरतपुर , नवम्बर 17 -- राजस्थान में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं से जानमाल की सुरक्षा के मद्देनजर धौलपुर जिले में यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ जारी अभियान के तहत रविवार रात को 217 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी।

पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने सोमवार को बताया कि जिले में चार नवंबर से जारी एक अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने, गलत दिशा में गाड़ी चलाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले हजारों वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।

उन्होंने बताया कि रविवार रात से सोमवार सुबह तक नौ चालकों को शराब पीकर वाहन चलाने, 19 को तेज गति से गाड़ी चलाने, 32 को गलत दिशा में वाहन चलाने, दो को खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, 44 को बिना रिफ्लेक्टर, 38 को बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने एवं 73 के खिलाफ अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही बाड़ी एवं बसेड़ी कस्बों में थानाधिकारियों ने बाजार में पैदल गश्त करके आमजन को सुरक्षा का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित