दंतेवाड़ा , नवंबर 09 -- छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भांसी में शनिवार को एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में यातायात नियमों, साइबर सुरक्षा और नशे के दुष्परिणामों को लेकर जागरूकता फैलाना था।
यह अभियान दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन एवं एसडीओपी किरंदुल के मार्गदर्शन में चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी साहू ने छात्रों को जीवन में अनुशासन और नियम पालन के महत्व पर विस्तार से बताया। उन्होंने कहा,"सड़क पर लापरवाही न केवल स्वयं के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा बन सकती है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए।"कार्यक्रम में वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट पहनने, शराब पीकर वाहन न चलाने, नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने, मोबाइल का उपयोग न करने, ओवर स्पीड से बचने और तेज आवाज वाले साइलेंसर का प्रयोग न करने जैसी हिदायतें दी गईं।
साथ ही थाना प्रभारी ने बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति भी सचेत किया। उन्होंने छात्रों को बताया कि किसी अनजान व्यक्ति से सोशल मीडिया पर बातचीत या फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें, किसी भी अज्ञात लिंक या एप डाउनलोड करने से बचें, और ओटीपी या पासवर्ड कभी किसी के साथ साझा न करें।
कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों और स्टाफ को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा न करने और दूसरों को भी नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित