नई दिल्ली, सितंबर 26 -- उत्तर दिल्ली के तिमारपुर थाना क्षेत्र स्थित वजीराबाद फ्लाईओवर पर मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब यातायात ड्यूटी में तैनात हवलदार सुरजपाल सिंह (58) पर एक महिला सहित तीन लोगों ने हमला कर दिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि, पीड़ित पुलिस कर्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया है कि करीब 3:30 बजे स्कूटी और मोटरसाइकिल पर सवार तीन आरोपी मौके पर पहुंचे और सुरजपाल सिंह को गालियां देते हुए भागने लगे। रोकने पर बहस करने लगे। देखते ही देखते आरोपियों ने पुलिसकर्मी पर मारपीट शुरू कर दी और उनका मोबाइल फोन छीन लिया।
घटना को देखकर मौके पर राहगीर और आसपास के लोग जमा हो गए। जब आरोपियों ने आम जनता से भी उलझना शुरू किया तो गुस्साई भीड़ ने उनकी पिटाई कर दी और उन्हें पकड़कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अकबर हुसैन (24), सलमान (30) और एक महिला शामिल है। घायल पुलिसकर्मी को हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित