ढाका , दिसंबर 25 -- ंदन में निर्वासन में 17 साल गुज़ारने के बाद बंगलादेश लौटे बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान ने अपने पहले भाषण में गुरुवार को कहा कि उनके पास देश के लिये एक योजना है और यह देश सभी धर्मों के लोगों का है।
श्री रहमान गुरुवार सुबह बंगलादेश लौटे और उन्होंने यहां आकर ढाका के पूर्बाचल क्षेत्र में एक रैली में हिस्सा लिया। रैली में हज़ारों की तादाद में बीएनपी समर्थक पहुंचे, जिसकी वजह से उन्हें मुख्य कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में साढ़े तीन घंटे का समय लगा। जैसे ही श्री रहमान को ले जा रही बस स्टेज पर पहुंची, ताे वहां खडे़ लोगों ने 'तारिक़ ज़िया' के नारे लगाने शुरू कर दिये। उनकी सुरक्षा में हजारों सुरक्षाकर्मी तैनात थे और उन्हें एक बुलेटप्रूफ वाहन में ले जाया गया।
सुरक्षा बलों के जवानों ने श्री रहमान को ले जा रही बस के चारों ओर घेरा बनाया और उसे धीरे-धीरे स्टेज की ओर ले गये। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के कारण गाड़ी बहुत धीमी गति से चल रही थी। जब श्री रहमान बस से नीचे उतरे और स्टेज की ओर बढ़े तो बॉर्डर गार्ड बंगलादेश और सेना के जवान उनके चारों ओर घेरा बनाकर आगे बढ़ने में मदद कर रहे थे।
श्री रहमान ने स्टेज पर आकर सबसे पहले अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वह अपनी मातृभूमि पर लौट आये हैं। उन्होंने कहा, "अमेरिकी नागरिक अधिकार एक्टिविस्ट मार्टिन लूथर किंग ने एक भाषण में कहा था, 'मेरा एक सपना है।' उनकी तरह, मैं भी कहना चाहता हूं, बंगलादेश के लिये मेरे पास एक योजना है।"जैसे ही श्री रहमान ने अपना भाषण शुरू किया तो वहां मौजूद लाखों समर्थकों की भीड़ तालियां बजाने लगी। स्थानीय मीडिया ने श्री रहमान के हवाले से कहा कि बंगलादेश मुसलमानों, हिन्दुओं, बौद्धों और ईसाइयों, सबका देश है। उनकी पार्टी एक सुरक्षित बंगलादेश का निर्माण करना चाहती है। ऐसा बंगलादेश जिसका सपना हर मां देखती है। एक ऐसा बंगलादेश जहां महिलाएं, पुरुष और बच्चे सुरक्षित रूप से अपने घर से निकल सकें और वापस लौट सकें।
उन्होंने कहा कि बंगलादेश के लोगों में लोकतांत्रिक आकांक्षा है और इस देश में लोकतंत्र की स्थापना के लिये सभी के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज इस मंच पर बीएनपी के साथ-साथ समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता भी उपस्थित हैं। वे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं, समान विचारधारा वाले दलों और देशवासियों के साथ मिलकर एक बेहतर और शांतिपूर्ण बंगलादेश का निर्माण करना चाहते हैं।
गौरतलब है कि जब श्री रहमान सुबह देश लौटे तो एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ उनके स्वागत के लिये एयरपोर्ट आयी। बीएनपी के झंडे और पटके लिये समर्थक एवं कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और पूरे जोश के साथ श्री रहमान का स्वागत किया। इस मौके पर उनकी पत्नी ज़ुबैदा रहमान और बेटी ज़ायमा रहमान भी उपस्थित रहीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित