मॉस्को , अक्टूबर 06 -- रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) ने सोमवार कहा कि उसने क्रास्नोयार्स्क और स्टावरोपोल क्षेत्रों में यहूदी धार्मिक स्थलों पर आतंकवादी हमलों को रोका है।
एफएसबी ने अपने बयान में कहा कि रूस की संघीय सुरक्षा सेवा ने क्रास्नोयार्स्क और स्टावरोपोल क्षेत्रों में यहूदी धार्मिक स्थलों पर आतंकी हमलों को रोक दिया गया है जिसकी योजना रूस में प्रतिबंधित एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन के समर्थकों ने बनायी थी।
बयान में कहा गया है कि क्रास्नोयार्स्क में उठाये गये कदमों के मद्देनजर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें से एक मध्य एशिया के देशों का रहने वाला है। वे शहर के प्रार्थनास्थल के क्षेत्र में एक विस्फोटक उपकरण से धमाका करने की तैयारी कर रहे थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित