आगरा, सितंबर 29 -- देश भर में राम लीला का मंचन हो रहा है लेकिन आगरा में एक ऐसी राम लीला का मंचन हो रहा है जिसमें रेलवे के कर्मचारी अभिनय करते हैं।

राम से लेकर रावण तक पुरुष कर्मचारी तो कौशल्या से मंदोदरी तक की रेलवे की महिला कर्मचारी अभिनय कर रही हैं। कैंट स्टेशन के पास बने रेलवे संस्थान मैदान में राम लीला का मंचन किया जा रहा है। रेलवे में पिछले 63 साल से लगातार राम लीला का मंचन हो रहा है। रेलवे के 18 कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं जिसमें से तीन महिला कर्मचारी भी शामिल हैं हालांकि एक सेवानिवृत मुस्लिम कर्मचारी निजामुद्दीन राजा जनक का अभिनय निभा रहे हैं। 23 सितंबर को राम लीला मंचन का शुभारंभ हुआ है और 2 अक्टूबर रावण दहन के बाद राम लीला का समापन हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित