मुंबई , अक्टूबर 01 -- यश राज फिल्म्स ने वाईआरएफ स्क्रिप्ट सेल लांच किया है जो दुनिया भर के पटकथा लेखकों को अपने विचार साझा करने का अधिकार देगा।

यश राज फ़िल्म्स ने अगली पीढ़ी के लेखकों को खोजने और उनके साथ रचनात्मक सहयोग करने के उद्देश्य से वाईआरएफ स्क्रिप्ट सेल लांच किया है। यह मंच दुनिया भर के पटकथा लेखकों को अपने विचार साझा करने का अवसर देता है।

यश राज फ़िल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने कहा, " वाईआरएफ ने अपनी विरासत को इस क्षमता पर बनाया है कि वह लगातार बदलते परिवेश में खुद को ढ़ाल सके और प्रासंगिक बना रहे। हम मानते हैं कि आज का समय क्रिएटर्स का है, जहां हर कोई कहानीकार है और कंटेंट ही किंग है। हमें एहसास हुआ है कि विघटनकारी और सचमुच नएपन से भरी पटकथाएँ ही सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति हैं। ज़रूरी है कि हम ऐसे लेखकों को खोजें और आगे बढ़ाएँ जिनके विचार दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर सकें।"अक्षय विधानी ने कहा, "वाईआरएफ स्क्रिप्ट सेल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने की चाह रखने वाले सभी लेखकों के लिए एक आमंत्रण है। हम अगली पीढ़ी के ऐसे विचारकों को ढूंढना चाहते हैं जो हमें इनोवेटिव और आकर्षक विचार दें, जो सिनेमा के भविष्य को परिभाषित कर सकें। हमारा उद्देश्य उन नए रचनाकारों तक पहुँचना है जिनके पास कहानियाँ हैं लेकिन उन्हें हम तक या हमारे निर्देशकों तक पहुँचने का अवसर नहीं मिला।"लेखक अपना सिनॉप्सिस एचटीटीपीएस://स्क्रिप्टस.यशराजफिल्मस.कॉम/ पर जमा कर सकते हैं। यदि वाईआरएफ को कोई विचार आगे बढ़ाने योग्य लगेगा तो कंपनी उस लेखक से पटकथा की माँग करेगी। यह वेबसाइट आज से सभी के लिए लाइव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित