राजकोट , नवंबर 19 -- 'प्लेयर ऑफ द मैच' यश ढुल (189) और आयुष डोसेजा (64) की जुझारू पारियों के दम पर दिल्ली बनाम राजस्थान रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मुकाबला बुधवार को ड्रा समाप्त हुआ।
आज यहां फॉलोऑन खेलने उतरी दिल्ली की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 55 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिये। अर्पित राणा (चार), सनत सांगवान (सात) और वैभव कंडपाल 13 रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद यश ढुल और आयुष डोसेजा की जोड़ी ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 184 रन जोड़े। 58वें ओवर में अशोक शर्मा ने आयुष डोसेजा (64) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद अजय सिंह ने प्रणव राजवंशी (एक) और सिद्धांत शर्मा (छह) को अपना शिकार बनाया। 76वें ओवर में सचिन यादव ने अपने दोहरे शतक के करीब पहुंच चुके यश ढुल को आउटकर पवेलियन भेज दिया। यश ढुल ने 242 गेंदों में 27 चौके और दो छक्के लगाते हुए 189 रनों की पारी खेली।
चौथे और अखिरी दिन 87 ओवर में दिल्ली के सात विकेट पर 316 रन के साथ मैच ड्रा घोषित हुआ। राजस्थान के लिए अजय सिंह ने तीन विकेट लिये। अनिकेत चौधरी, साहिल धीवान,अशोक शर्मा और सचिन यादव ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। राजस्थान को पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक मिले।
आंध्रा ने झारखंड को हरायाअभिषेक रेड्डी (247) और करण शिंदे (94) की शानदार पारियों के बाद सौरव कुमार (चार विकेट/ पांच विकेट) और त्रिपुराणा विजय (तीन विकेट) के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर आंध्र प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी मुकाबले के आखिरी दिन बुधवार को झारखंड को 81 रनों से हरा दिया।
त्रिपुरा ने नागालैंड को हरायागोविंदा पोद्दार (पांच विकेट) और बादल बिस्वाल (तीन विकेट) के दम पर ओडिशा ने नागालैंड को 299 रनों के विशाल अंतर से हराया। दर्शन नालकांडे (पांच विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर विदर्भ ने बड़ौदा को 144 रनों से हराया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित