मुंबई , जनवरी 03 -- दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार यश की आने वाली फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स से अभिनेत्री तारा सुतारिया का लुक रिलीज हो गया है। कियारा आडवाणी की खूबसूरत लेकिन उदास नादिया, हुमा कुरैशी की रहस्यमयी और ग्लैमरस एलिज़ाबेथ और नयनतारा की खतरनाक गंगा के दमदार फर्स्ट लुक्स के बाद टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स से तारा सुतारिया का लुक रिलीज कर दिया गया है। वह इस फिल्म में रेबेका के रूप में नजर आएंगी।

तारा सुतारिया के लिए यह फिल्म पैन-इंडिया स्पेस में उनका पहला कदम है, जो उनके करियर का एक बोल्ड और नया चैप्टर साबित होने वाला है।रेबेका खूबसूरत भी है और एलिगेंट भी, लेकिन ताकत और बंदूकें उसके लिए ऐसे हैं जैसे जन्मसिद्ध अधिकार। खुद को बचाए रखने की उसकी फितरत ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। फर्स्ट-लुक पोस्टर में रेबेका सुनहरी अव्यवस्था के बीच ट्रिगर फिंगर के साथ नजर आती हैं। बाहर से नाज़ुक और बिखरी हुई, लेकिन रौब ऐसा मानो दूसरी स्किन हो। अपनी सलीकेदार और चमकदार इमेज के लिए जानी जाने वाली तारा सुतारिया इस फिल्म में अपनी 'प्रिटी गर्ल' वाली छवि तोड़कर टॉक्सिक की कच्ची, उग्र और अनप्रेडिक्टेबल दुनिया में कदम रखती नजर आएंगी।

तारा सुतारिया को रेबेका के रूप में लेकर निर्देशक गीतू मोहनदास ने कहा, "मुझे हमेशा से तारा को बचाकर रखने की एक सहज-सी चाह महसूस हुई है। शायद इसलिए क्योंकि वो एक गार्डेड सोल हैं या फिर इसलिए कि वो जिस आर्मर के साथ सहज हैं, वही उनकी पहचान है। मैंने जल्दी ही समझ लिया कि उन्हें समझने का सबसे अच्छा तरीका दबाव डालना नहीं, बल्कि उन्हें खुद होने की पूरी जगह देना है। इसी फैसले ने हमारे रिश्ते को शांत, बेहद प्रोफेशनल और पूरी तरह अलाइन्ड बनाया। वो बोलने से ज्यादा देखती थीं, कहने से ज्यादा सुनती थीं। कई बार मुझे लगा कि शायद मुझे उन्हें और गाइड करना चाहिए, लेकिन उनकी खामोशी में कुछ बहुत ताकतवर पक रहा था। जब उन्होंने आखिरकार परफॉर्म किया, तो जो सामने आया वो हैरान कर देने वाला था। ये उस अंदरूनी समझ से निकला था जो वो पहले से अपने साथ लिए चल रही थीं। उन्होंने मुझे पूरी तरह चौंका दिया और बहुत खूबसूरत तरीके से। मुझे पूरा भरोसा है कि वो बाकी सभी को भी चौंकाएंगी।"यश और गीतू मोहनदास द्वारा लिखी और गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स को कन्नड़ और इंग्लिश में एक साथ शूट किया गया है। इसके साथ ही फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम समेत कई भाषाओं में डब किया जाएगा।

वेंकट के. नारायण और यश द्वारा केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के बैनर तले बनी बनी फिल्म टॉक्सिक 19 मार्च 2026 को रिलीज़ के लिए तैयार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित