अमरावती , नवंबर 21 -- महाराष्ट्र के स्वतंत्र विधायक रवि राणा ने दावा किया है कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं राज्य की पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर अगले छह महीने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकती हैं।

श्री राणा ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा कि सुश्री ठाकुर ने पहले ही भाजपा में आने की इच्छा जताई थी तथा इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात की थी और तिवसा विधानसभा सीट से भाजपा का टिकट मिलने पर पाला बदलने को तैयार थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित