लखनऊ , अक्टूबर 21 -- समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली में यमुना नदी के प्रदूषण को दूर करने के नाम पर बिना वैज्ञानिक जांच किए केमिकल डाले जाने की सूचना को अत्यंत गंभीर बताते हुए केंद्र और राज्य सरकार से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि छठ पर्व से ठीक पहले यह मामला करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था और स्वास्थ्य दोनों से जुड़ा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित