नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि मां यमुना की स्वच्छता और पुनर्जीवन के लिए केंद्र एवं दिल्ली सरकार मिलकर अभूतपूर्व कार्य कर रही हैं।
श्रीमती गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आज 1816 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी कैट महत्वपूर्ण जल एवं सीवरेज परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया जो यमुना पुनर्जीवन और दिल्ली के जल ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "विकसित और सुरक्षित भारत" के संकल्प को पूर्ण करने के लिए निरंतर कार्यरत हैं और दिल्ली के विकास से जुड़े हर विषय पर उन्होंने व्यक्तिगत रूप से सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के समर्थन से दिल्ली में जल एवं सीवरेज से जुड़ी 19 परियोजनाएं प्रारंभ की जा रही हैं, जिनमें आठ आधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, भूमिगत पेयजल जलाशय और सीवर लाइन बिछाने के कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 1400 करोड़ रुपये की लागत से आठ एसटीपी बनाए जा रहे हैं, 99 करोड़ रुपये की लागत से भूमिगत जलाशयों का निर्माण और 300 करोड़ रुपये की लागत से सीवर लाइन व हाउस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इन योजनाओं से यमुना नदी में प्रदूषित जल का प्रवाह रुक सकेगा और दिल्ली के नागरिकों को स्वच्छ पेयजल व बेहतर सीवरेज सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने यमुना की स्वच्छता पर केवल घोषणाएं कीं, लेकिन कभी ठोस कार्य नहीं किया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने यमुना की सफाई के लिए एक सुव्यवस्थित कार्ययोजना तैयार की, जिसके अंतर्गत 22 बड़े और 200 छोटे नालों पर एसटीपी निर्माण का कार्य चल रहा है। इन नालों की टैपिंग, सिल्ट सर्वे और ड्रोन सर्वे के माध्यम से प्रदूषण के स्रोतों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अमृत और अमृत-2 योजनाओं के तहत केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को लगभग 2000 करोड़ रुपये का सहयोग दिया है। दिल्ली सरकार ने अपने बजट से भी यमुना सफाई के लिए पर्याप्त निधि आवंटित की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान केवल एक पर्यावरणीय पहल नहीं, बल्कि दिल्लीवासियों की आस्था, संस्कृति और कर्तव्य का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र के सहयोग से राजधानी के प्रत्येक नागरिक तक स्वच्छ जल, सशक्त सीवर नेटवर्क और प्रदूषणमुक्त पर्यावरण पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित