चंडीगढ़, नवंबर 06 -- हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि यमुनानगर बस हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
श्री विज ने कहा कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि हादसे की हर संभावना की जांच की जाए, चाहे वह बस की तकनीकी स्थिति से जुड़ी हो या चालक की लापरवाही से। उन्होंने स्पष्ट कहा कि "किसी भी स्तर पर गलती पाई जाती है तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।"गौरतलब है कि आज सुबह यमुनानगर के प्रतापनगर में बस में चढ़ते समय कुछ छात्राएँ फिसलकर नीचे गिर गईं, जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई और अन्य घायल हो गईं। घायल छात्राओं का इलाज जारी है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा यह आरोप लगाए जाने पर कि "हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी करके भाजपा ने सरकार बनाई अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि "राहुल गांधी का मेडिकल कराना चाहिए, क्योंकि जब वे यह बयान दे रहे थे, क्या वे ठीक थे?"श्री विज ने कहा कि दो करोड़ वोटों में से 25 लाख वोटों को जाली बताने का मतलब है कि कांग्रेस अब तर्क नहीं, भ्रम फैला रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि वोट गलत बने थे, तो कांग्रेस के पोलिंग एजेंट वहां क्या कर रहे थे उन्होंने कहा कि अब चुनाव बीत जाने के बाद रोना, जनता को भ्रमित करने का प्रयास है।
श्री विज ने आगे कहा कि "हमें तो लगता है कि ये जाली वोट कांग्रेस ने खुद ही बनवा रखे हैं ताकि चुनाव हारने के बाद रोने का बहाना रहे।"उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बिहार चुनाव में पहले से ही अपनी हार का अंदेशा है, इसलिए वह अब से ही रोने-धोने की पृष्ठभूमि तैयार कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित