भोपाल , जनवरी 05 -- मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग द्वारा उर्दू की श्रेष्ठ पुस्तकों पर दिए जाने वाले 6 राष्ट्रीय एवं 13 प्रादेशिक पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 01 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 के बीच प्रकाशित पुस्तकों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 02 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।

अखिल भारतीय पुरस्कार (राशि 51,000 रुपये) के अंतर्गत मीर तकी मीर, हकीम कमरूल हसन, हामिद सईद खां, शादां इंदौरी, जौहर कुरैशी एवं इब्राहीम यूसुफ पुरस्कार शामिल हैं।

प्रादेशिक पुरस्कार (राशि 31,000 रुपये) के अंतर्गत सिराज मीर खां सहर, बासित भोपाली, मोहम्मद अली ताज, नवाब सिद्दीक हसन खां, शैरी भोपाली, कैफ भोपाली, शम्भू दयाल सुखन, शिफा ग्वालियरी, जां निसार अख्तर, पन्नालाल श्रीवास्तव नूर, सूरज कला सहाय, नवाब शाहजहां बेगम ताजवर एवं निदा फाजली पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने बताया कि पात्र लेखक अपनी पुस्तकों की चार-चार प्रतियां निर्धारित प्रपत्र के साथ 02 फरवरी 2026 तक कार्यालय, म.प्र. उर्दू अकादमी, मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन, बाणगंगा रोड, भोपाल में जमा कर सकते हैं। आवेदन प्रपत्र अकादमी की वेबसाइट से प्राप्त किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए फोन 0755-2551691 या ई-मेल mpurduacademy1976@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित