नयी दिल्ली , जनवरी 09 -- म्यूचुअल फंड के प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति (एयूएम) में साल 2025 में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 80 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।
भारतीय म्यूचुअल फंड संघ (एएफएमयू) ने शुक्रवार को दिसंबर 2025 के आंकड़े जारी किये। इसमें बताया गया है कि 31 दिसंबर 2025 को म्यूचुअल फंड का कुल एयूएम 80,23,379 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के 66,93,032 करोड़ रुपये की तुलना में 19.88 प्रतिशत अधिक है।
मासिक आधार पर दिसंबर में कुल निवेश 66,591 करोड़ रुपये घट गया है। यह 30 नवंबर 2025 को 80,80,370 करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर में डेट में निवेश 1,32,410 करोड़ रुपये घटकर 18,09,978 करोड़ रुपये रहा गया। वहीं इक्विटी में निवेश 28,054 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 35,72,544 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हाइब्रिड योजनाओं में भी निवेश बढ़कर 10,756 करोड़ रुपये बढ़ा और 31 दिसंबर 2025 को यह 11,00,421.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
आंकड़ों में बताया गया है कि गोल्ड ईटीएफ का आकर्षण दिसंबर में भी कायम रहा। इसमें मासिक आधार पर इसमें निवेश 11,647 करोड़ रुपये बढ़कर 1,27,896 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह एक साल पहले के मुकाबले लगभग तीन गुना है।
अन्य श्रेणियों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ।
पिछले साल दिसंबर में कुल 23 नयी योजनाएं लॉन्च की गयीं। इनमें पांच इंडेक्स फंड और तीन सेक्टोरल/थीमेटिक फंड शामिल हैं। इन 23 योजनाओं का कुल एयूएम 4,074 करोड़ रुपये एयूएम है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित