बीजिंग , दिसंबर 08 -- चीन के जन सुरक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि इस महीने की शुरुआत से म्यांमार के म्यावाडी में टेलीकॉम धोखाधड़ी के मामलों में शामिल कुल 1,178 चीनी नागरिकों को वापस लाया गया है।

मंत्रालय ने अपने आधिकारिक वीचैट अकाउंट पर एक बयान में कहा कि एक दिसंबर से संदिग्धों को चीनी पुलिस की निगरानी में थाईलैंड के रास्ते समूहों में सौंपा गया है।

यह हस्तांतरण 14 नवंबर को चीन, कंबोडिया, लाओस, म्यांमार, थाईलैंड और वियतनाम के बीच हुई एक मंत्री स्तरीय बैठक के बाद हुआ। बैठक में शामिल देशों ने सहयोग को गहरा करने और सीमा पार टेलीकॉम धोखाधड़ी पर मिलकर कार्रवाई शुरू करने पर सहमति जताई थी।

चीन, म्यांमार और थाईलैंड के पुलिस बलों ने हाल ही में म्यावाडी इलाके पर ध्यान केंद्रित करते हुए अभियान का एक और दौर शुरू किया, जहां म्यांमार ने ठगी के कई ठिकानों को खाली कराया और संदिग्धों के समूह को हिरासत में लिया। चीनी मंत्रालय के अनुसार, 20 फरवरी से अब तक टेलीकॉम ठगी के शक में 6,600 से ज़्यादा चीनी नागरिकों को चीन वापस भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित