नेपिडॉ , अक्टूबर 08 -- म्यांमार सेना की ओर से सोमवार रात सागाइंग क्षेत्र में एक शांतिपूर्ण जुलूस पर की गयी बमबारी में कुछ बच्चों समेत कम से कम 32 लोगों की मौत हो गयी और 50 से ज्यादा लोग घायल हुये हैं।
एक स्थानीय अखबार द इरावदी के अनुसार यह शांतिपूर्ण मोमबत्ती जुलूस थादिंग्युत पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार रात सागाइंग क्षेत्र में निकाला गया था। बौद्ध कैलेंडर के अनुसार थादिंग्युत पूर्णिमा एक महत्वपूर्ण धार्मिक दिन होता है और इस दिन को प्रकाश पर्व के रूप में भी मनाया जाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित