यांगून , नवंबर 08 -- म्यांमार में जनवरी से अगस्त 2025 के बीच मलेरिया के कुल 1,26,562 मामलों की पहचान हुई और उनका इलाज किया गया।

सरकारी रेडियो और टेलीविजन ने शनिवार को बताया कि देश 2030 तक मलेरिया के संक्रमण को खत्म करने का प्रयास कर रहा है और पिछले एक दशक में इस दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। मलेरिया के मामलों में यह कमी उपचार और शिक्षा कार्यक्रमों को निरंतर चलाने के कारण संभव हुई है, जिसमें स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की बहुत बड़ी भूमिका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित