नेपीडॉ , दिसंबर 11 -- गृह युद्ध से गुज़र रहे म्यामांर के एक अस्पताल पर हुए सैन्य हवाई हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गयी। मौके पर मौजूद मेडिकल कर्मी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर हुए इस हमले में जिस हॉस्पिटल को निशाना बनाया गया, वह अराकान सेना के अधीन कई उपनगरों के आम नागरिकों के लिये इलाज का केंद्र बना हुआ था।

उल्लेखनीय है कि म्यामांर में 2021 के सैन्य तख्तापलट के बाद से देश गृह युद्ध की आग में झुलस रहा है। देश के करीब आधे हिस्से पर राज्य प्रशासन परिषद उर्फ जुंटा (सैन्य शासन) का कब्ज़ा है, जबकि बाकी देश अराकान जैसे जातीय सैन्य संगठनों और 'पीपुल्स डिफेंस फोर्सेस' के अधीन है।

जुंटा शासन ने अपने कब्ज़े वाले क्षेत्र में 28 दिसंबर 2025 से तीन चरण में चुनाव आयोजित करने की घोषणा की है। चुनाव की ओर बढ़ते हुए जुंटा ने हवाई हमलों की संख्या बढ़ा दी है। बीते सिर्फ तीन महीनों में अस्पतालों, गांवों और स्कूलों पर 30 से ज्यादा हवाई हमले किये जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित