यंगून , दिसंबर 15 -- म्यांमार की राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा परिषद की सूचना टीम के नेता ज़ाव मिन टुन ने दूरसंचार धोखाधड़ी और ऑनलाइन जुए को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया।

श्री टुन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ये अपराध सार्वजनिक विश्वास, आर्थिक सुरक्षा, राष्ट्रीय स्थिरता और देश की गरिमा को कमज़ोर करते हैं। उन्होंने कहा कि म्यांमार दूरसंचार धोखाधड़ी और ऑनलाइन जुए की गतिविधियों को स्वीकार नहीं करता है और इन्हें खत्म करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ सक्रिय रूप से सहयोग कर रहा है। उन्होंने बताया कि विशेष अभियानों की एक श्रृंखला शुरू की गई है और दो साल से अधिक समय में इन अपराधों में शामिल 70,000 से अधिक विदेशी नागरिकों को 54 देशों में वापस भेजा गया है।

श्री टुन ने यह भी बताया कि 12 दिसंबर तक केके पार्क क्षेत्र में धोखाधड़ी केंद्रों के रूप में उपयोग की जा रही कुल 398 इमारतों को गिरा दिया गया है और शेष 237 इमारतों को भी गिराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार दूरसंचार धोखाधड़ी और ऑनलाइन जुए जैसी आपराधिक गतिविधियों के फिर शुरू होने पर रोक लगाने के लिए क्षेत्र की इमारतों को पूरी तरह से ध्वस्त करने पर काम कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित